9th संस्कृत masik test solution MP BOARD August / कक्षा 9वीं संस्कृत मासिक टेस्ट माह अगस्त संपूर्ण हल PDF

9th संस्कृत masik test solution MP BOARD August / कक्षा 9वीं संस्कृत मासिक टेस्ट माह अगस्त संपूर्ण हल PDF

मध्यप्रदेश लोक शिक्षा संचालनालय द्वारा कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक के मासिक टेस्ट परीक्षा कराए जाते हैं, जो कि प्रत्येक माय के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट कराए जाएंगे,कक्षा 9वी स लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों इस मासिक टेस्ट में भाग लेंगे और इस मासिक टेस्ट का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, इस पोस्ट में मासिक टेस्ट माय अगस्त का हिंदी क्लास  12th का संपूर्ण हल बताया गया है,



मासिक टेस्ट क्या होता है  (9th Sanskrit masik test solution MP BOARD August )


9th Sanskrit masik test solution MP BOARD August PDF इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा यह परीक्षा माह के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा जिस का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी विद्यार्थी भाग ले और छात्रों को पेपर वितरित किए जाएंगे और उनको उत्तर लिखकर सभी उत्तर पुस्तिका जमा कर दें,



मासिक टेस्ट क्यों लिया जाता है ( 9th Sanskrit masik test solution MP BOARD August )


मध्य प्रदेश सरकार ने प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट लेने का निर्णय लिया है, यह आदेश छात्रों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे कि करुणा काल में छात्रों का पढ़ाई नहीं हो पा रहा है मासिक टेस्ट को लेकर बोर्ड परीक्षा के आधार पर इसका टेस्ट लिया जा रहा है जो कि छात्रों के हित में है


कक्षा 9वी Sanskrit प्रश्न पत्र निम्नलिखित है ---



मासिक टेस्ट के लिए बोर्ड के द्वारा जारी आदेश निम्न लिखित है– 
प्रदेश में हाई एवं हायर सेकेण्डी शालाएं 26 जुलाई से आरंभ की गई है। वर्तमान में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी स्कूल में 1-2 दिवस उपस्थित हो रहे है। अभी तक पठन पाठन हेतु निम्नलिखित व्यवस्थाओं के निर्देश है : 
(1) DigiLEP के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री कर दैनिक प्रसारण, 


(2) मध्यप्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से विषयवार शैक्षिक सामग्री का दैनिक प्रसारण, 


(3) शालाओं के स्तर से ऑनलाईन कक्षाएं 


(4) शालाओं में कक्षावार अध्यापन 


कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा परीक्षाएँ निम्नानुसार आयोजित होगी। समय एवं तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा 


(1) प्रतिमाह के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट: 


(2) सितंबर के अंतिम सप्ताह में त्रैमासिक परीक्षा 


(3) दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 


(4) माह जनवरी प्री परीक्षा 


जुलाई माह तक कराए गए अध्यापन के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिए जाने वाले टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए है। प्रत्येक शाला के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विषयों के टेस्ट पेपर विद्यार्थियों को 31 अगस्त को वितरित कर दिए जाएं तथा विद्यार्थियों को निर्देश दिए जाएं कि ये 
(1) विषयमान में मासिक टेस्ट हेतु अलग-अलग कॉपी बनाएं। 


(2) कॉपी में विद्यार्थी विषयवार प्राप्त टेस्ट पेपर हल करेंगे और कॉपी जमा करे । 


(3) अगस्त माह में चूंकि विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं अतः विद्यार्थी घर से टेस्ट पेपर हल करके लाएँगे। 


सभी विद्यार्थी 6 सितंबर तक अपनी कॉपी शाला में जमा करवाएंगे शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी स्वंय टेस्ट पेपर अपनी हैंडराइटिंग में हल करके लाएं। यदि कोई विद्यार्थी किसी अन्य से लिखवाकर लाता है तो विद्यार्थी को कॉपी वापस करके उसे अपनी हेडराइटिंग में लिखकर लाने के लिए निर्देश देने होंगे। विद्यार्थियों का मोटिवेट करें कि वे स्वयं लिखे किसी अन्य से नहीं लिखवाएं। 
प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यार्थियों की कॉपी विद्यालय में जमा हो जाए तथा शिक्षकों द्वारा 10 सितंबर तक मूल्यांकन किया जाए। मूल्यांकन टेस्ट का विधिवत रिकॉर्ड रखा जाएगा। समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें।


9th Sanskrit masik test solution MP BOARD August------

         
                  




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने